Hindi, asked by nithish8673517, 10 days ago

धर्म के संदर्भ में, हम दूसरेधर्मों को- (i) श्रेष्ठ मानतेहैं(ii) ज्ञान सेपूर्ण मानतेहैं(iii) सच्चा मानतेहैं(iv) झूट-भ्रमों सेभरा मानतेहै​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲ (iv) झूठ-भ्रमों से भरा मानते हैं।

⏩ धर्म के संदर्भ में हम दूसरे धर्मों को हमेशा झूठ एवं भ्रम से भरा मानते हैं। धर्म के संबंध में हमारी यह दोहरा मापदंड होता है। हमें सदैव अपना धर्म ही सच्चा एवं श्रेष्ठ लगता है। अन्य धर्मों में हम कमियां निकालते रहते हैं, जबकि सच बात यह है कि सभी धर्म समान हैं। हर धर्म के कुछ सार्वभौमिक सिद्धांत हैं, जो लगभग सभी धर्मो में पाये जाते हैं। इसी आधार पर सभी धर्म समान होते है। हमें सदैव धर्म के संदर्भ में सभी धर्मों को समान समझना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions