Political Science, asked by bhavo8894, 1 year ago

धर्म निरपेक्षता की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by subhashnidevi4878
1

धर्म निरपेक्षता का मतलब है जहां सभी धर्म एक समान हो, जहां सभी धर्मों की भावनाओं का आदर हो ।

Explanation:

धर्म निरपेक्षता का मतलब है जहां सभी धर्म एक समान हो, जहां सभी धर्मों की भावनाओं का आदर हो ।

धर्मनिरपेक्षता का तात्पर्य है की  सभी धर्मों को समान महत्व। और होना भी यही चाहिए… वैसे संविधान में ही ये बातें होती है। लेकिन सही मायने में धर्मनिरपेक्षता तब होती है, जब उस स्थान पर रहने वाले लोगों के बीच आत्मियता का भाव हो, एक दूसरे के प्रति आदार भाव रखते हो, कोई किसी की धर्म को तुच्छ नहीं समझे, कोई भी धर्म के नाम पर दंगे फसाद नहीं करें या नहीं फैलाएं। सभी के बीच सभी धर्मों के प्रति आदर भाव हो, दूसरे के धर्म को भी अपने धर्म के जैसे ही समझें

Similar questions