Hindi, asked by princekumarsiwan08, 11 months ago

धर्म पर जान लुटाने वालों में किन्हीं दो का नाम बताओ।​

Answers

Answered by shishir303
3

O  धर्म पर जान लुटाने वालों में किन्हीं दो का नाम बताओ।​

► धर्म पर जान लुटा देने वाले दो लोग हैं, अनपढ़ और मूर्ख

‘धर्म की आड़’ पाठ में लेखक कहता है कि चारों तरफ धर्म के नाम की धूम है। धर्म के नाम पर व्यापार करने वाले लोग अनपढ़ और मूर्ख लोगों को बहला-फुसला कर उन्हें धर्म के प्रति कट्टर बना देते हैं। यह अनपढ़ और मूर्ख लोग धर्म और उसकी सच्चाई को नहीं जान पाते और धर्म के इतने कट्टर समर्थक बन जाते हैं कि धर्म के नाम पर किसी की भी जान लेने या जान देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

ऐसा इसलिए होता है. क्योंकि कुछ चलते पुर्जे लोग यानि कुछ चतुर पढ़े-लिखे लोग ऐसे अनपढ़ और मूर्ख लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी शक्तियों का उपयोग धर्म के नाम पर अधर्म फैलाने के लिए करते हैं और अपने स्वार्थ की पूर्ति करते है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लेखक के अनुसार धर्म क्या और क्या नहीं है?  

https://brainly.in/question/26231710  

.............................................................................................................................................  

लेखक चलते-पुरज़े लोगों का यथार्थ  दोष क्यों मानता है? धर्म की आड़ पाठ के  आधार पर बताइए ।

https://brainly.in/question/31241804

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by anshu3764579
7

Answer:

धर्म पर जान लुटाने वाले में किन्हीं दो के नाम है

i) श्रद्धानंद

ii) हंसराज

Similar questions