Art, asked by ghanshyamjoshi347, 1 month ago

धरातल एवं वायु मण्डल के मध्य मिट्टी वनस्पति एवं जीव जन्तो की परत के रूप में विस्तृत एवं संकीर्ण पेठी कहलाती है.



Answers

Answered by JSP2008
3

Answer:

धरातल और वायुमंडल के मध्य मिट्टी, वनस्पति एवं जीव-जंतुओं की परत के रूप मे विस्तृत एक संकीर्ण पेटी जीवमंडल कहलाती है। इसी जीवमंडल के विशिष्टीकृत विषय के रूप मे मृदा भूगोल, पादप भूगोल, जैव भूगोल मावन पारिस्थितिकी आदि पढ़ाए जाते है।

Answered by tushargupta0691
0

उत्तर:

बायोस्फीयर को एक संकीर्ण पेटी कहा जाता है, जो पृथ्वी और वायुमंडल के बीच मिट्टी, वनस्पतियों और जीवों की एक परत के रूप में फैली हुई है।

व्याख्या:

जीवमंडल पृथ्वी के उन हिस्सों से बना है जहां जीवन मौजूद है—सभी पारिस्थितिक तंत्र। जीवमंडल पेड़ों की सबसे गहरी जड़ प्रणाली से लेकर समुद्र की खाइयों के अंधेरे वातावरण तक, हरे-भरे वर्षा वनों, ऊंचे पहाड़ों और इस तरह के संक्रमण क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जहां महासागर और स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र मिलते हैं। वे भाग या क्षेत्र जहां जीव पाए जाते हैं वे हैं सामूहिक रूप से जीवमंडल कहा जाता है। इस प्रकार, यह भी कहा जा सकता है कि जीवमंडल पृथ्वी पर सभी पारिस्थितिक तंत्रों का योग है।

बायोस्फीयर शब्द ग्रीक "बायोस" से आया है जो "जीवन" और "स्पैरा" को संदर्भित करता है जो पृथ्वी के आकार को संदर्भित करता है।

#SPJ3

Similar questions