Hindi, asked by balramrathora, 4 months ago

धरातल का सबसे गरम भू-भाग किन अक्षांशों के मध्य आता है?​

Answers

Answered by ns914301
3

Answer:

231/2

Explanation:

धरातल का सबसे गर्म होता कितने अक्षांशों के मतदाता है

Answered by krishna210398
0

Answer:

भूमध्यरेखीय महासागरों में तापमान 27°C से ऊपर होता है।  एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में, 30 n अक्षांशों के साथ, तापमान 30 °C से ऊपर होता है।  40° उत्तर और 40° दक्षिण अक्षांशों पर 10°C तापमान दर्ज किया गया।

Explanation:

यह तथ्य है कि पृथ्वी का अक्ष सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की समतल कक्षा से 66½ ° का कोण बनाता है , जो विभिन्न अक्षांशों पर प्राप्त होने वाले सूर्यातप की मात्रा को बहुत प्रभावित करता है । सूर्यातप की मात्रा को प्रभावित करने वाला दूसरा कारक किरणों का नति कोण है । यह किसी स्थान के अक्षांश पर निर्भर करता है । अक्षांश जितना उच्च होगा ( अर्थात् ध्रुवों की ओर ) किरणों का नति कोण उतना ही कम होगा । अतएव सूर्य की किरणें तिरछी पड़ेगी । तिरछी किरणों की अपेक्षा सीधी किरणें कम स्थान पर पड़ती हैं । किरणों के अधिक क्षेत्र पर पड़ने के कारण ऊर्जा वितरण

सूर्यातप की तीव्रता की मात्रा में प्रतिदिन , हर मौसम और प्रति वर्ष परिवर्तन होता रहता है । सूर्यातप में होने वाली विभिन्नता के कारक हैं : ( i ) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना ( ii ) सूर्य की किरणों का नति कोण ( iii ) दिन की अवधि ( iv ) वायुमंडल की पारदर्शिता ( v ) स्थल विन्यास । परंतु अंतिम दो कारकों का प्रभाव कम पड़ता है ।

#SPJ3

Similar questions