धरातलीय सिंचाई की विधियों के कोई चार गुण व दोष लिखिए।
Answers
Answered by
0
धरातलीय सिंचाई विधि के 4 गुण व 4 दोष इस प्रकार हैं...
गुण...
धरातलीय सिंचाई विधि अन्य सिंचाई विधियों की तुलना में सस्ती होती है।
धरातलीय सिंचाई विधि सरल एवं सुविधाजनक होती है।
धरातलीय सिंचाई विधि में अलग-अलग तरह के यंत्रों की आवश्यकता नहीं पड़ती।
धरातलीय सिंचाई विधि छोटे किसानों के लिए भी सुविधाजनक होती है, इसे कम संसाधनों वाले छोटे किसान भी आसानी से प्रयोग में ला सकते है।
दोष...
धरातलीय सिंचाई विधि में पानी की अत्याधिक हानि होती है।
धरातलीय सिंचाई विधि से पोषक तत्वों के नष्ट होने की संभावना हो जाती है।
धरातलीय सिंचाई विधि के कारण कभी-कभी भूमि पर अत्याधिक जल भराव हो जाता है, जिससे भूमि के ऊसर बनने की आशंका हो जाती है।
धरातलीय सिंचाई विधि में केवल समतल भूमि के लिये ही उपयुक्त होती है, असमतल भूमि पर ये नुकसानदायक हो सकती है।
Similar questions