Hindi, asked by devisuman981156, 7 months ago

धरती के आँचल में सजी
सँवरी हैं स्वर्ण रश्मियाँ,

खेतों में आज बिखरा है सोना
जिसे देख कर महका

कृषक मन का कोना-कोना।
किया धरती का सोलह-सिंगार

चमचमाते नयन बार-बार,
धानी चुनर में मोती सजे हैं

ढोल, ताशे और बाजे बजे हैं
दिल की वीणा के झंकृत हैं तार

झूमें-गाएँ सबके मन बार-बार।
हुए आँखों में सब सपने साकार

फिर से जागी हैं उम्मीदें हजार

ऊपर दिये गए पद्यांश का उचित शीर्षक लिखिये​

Answers

Answered by cdhani71
0

Answer:

कहानी का उचित शीर्षक "मन की सुंदरता."

Answered by nishaladekar02
0

Answer:

कहानी का‌ शीर्षक मन कि सुंदरता है

Similar questions