धरती का आंगन महके इस कविता में से मिलने वाला संदेश लिखिए
Answers
Answered by
12
धरती का आंगन महके इस कविता में से मिलने वाला संदेश लिखिए
“धरती का आंगन” महके कविता ‘डॉ प्रकाश दीक्षित’ द्वारा लिखी गई कविता है।
व्याख्या :
धरती का आंगन महके इस कविता से हमे संदेश मिलता है कि हमें जीवन में मेहनत करनी चाहिए | हमें एक अच्छी सोच रखनी चाहिए | दूसरों के प्रति मानवता की सोच रखनी चाहिए | चारों तरफ लोगों का आचरण शुद्ध हो वह सदाचार से जीवन जीना चाहिए | हम सबको ईमानदार बनना चाहिए और परिश्रम से अपना जीवन-यापन करना चाहिए | आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना चाहिए |
Similar questions