Hindi, asked by ranjeetatra130, 2 months ago

धरती के हीरे से आप क्या समझते हैं


Answers

Answered by Rachnayadav69
0

Answer:

please give me the options

Answered by franktheruler
0

धरती के हीरे से कवि का तात्पर्य है इस पृथ्वी पर रहने वाले मनुष्य।

  • यह प्रश्न ये जिनगी फेर चमक जाए रचना से लिया गया है। इस रचना के रचयिता है भगवती लाल सेन

  • कवि कहते है कि आसमान क्यों मापते हो? इस धरती पर रहने वाले मनुष्यों के दुख को समझो तथा उनका दुख दर्द बांटो। उनकी सहायता करो। किसी की पीड़ा को समझना उचित है।
  • कवि कहते है कि इस मन रूपी भूमि में सकारात्मकता के बीज बोने है। इसी सोच से हम अपने जीवन में प्रकाश ला सकते है। अपने जीवन को आलोकित करने के लिए नई ऊर्जा रूपी फसल उगाने है।
  • अपने विचारो को निर्मल रखना है। गरीबों की सहायता करनी है।

#SPJ3

Similar questions