.धरती को हरा - भरा बनाने की दिशा में आप क्या कर सकते हैं ?90 -120 शब्िों में
एक अनच्छेि लिखिए??4
please give answer in hindi and correct answer i will mark you brainlist
Answers
Answer:
पृथ्वी दिवस या अर्थ डे मनाने की चीज़ नहीं है, यह पृथ्वी का ख्याल रखने की बात है। पृथ्वी अपना गुस्सा कभी भूकंप, कभी बाढ़, कभी अन्य प्राकृतिक आपदाओ से जाहिर कर देती है। हम उस गुस्से को प्राकृतिक आपदा कहकर टाल देते हैं, उससे निपटकर अपनी नई ज़िन्दगी शुरु कर देते हैं। पृथ्वी को हर रोज़ पूरी मानवता से जो ज़ख्म मिलते हैं। हम उसके बारे में थोड़ा सा भी ख्याल नहीं करते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है, लेकिन हम कभी सोचते ही नहीं है और यह कब तक चलता रहेगा? कहीं एक दिन ऐसा ना हो कि हमारी वजह से पृथ्वी की सांसे ही रुक जाएं!
हर साल की तरह 22 अप्रैल को हम फिर पृथ्वी दिवस मना रहे हैं। बहुत सारे अभियान चल रहे हैं, सेमिनार हो रहे हैं और अप्रैल का महीना खत्म होते ही फिर से ये सारी बातें हवा हो जाएंगी। हम सब जानते है कि औद्योगिकीकरण, प्रदूषण और बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण ही हमारी पृथ्वी को नुकसान हो रहा है। लेकिन, हम जानते ही नहीं हैं कि हम अपने स्तर पर क्या करें? जिससे हम पृथ्वी को बचाने में अपना सहयोग कर सकें।हम अपनी आदतों में कुछ सुधार करके काम तो कर ही सकते हैं।
Answer:
धरती को हरा - भरा बनाने की दिशा
Explanation: