Hindi, asked by Pandeyji4354, 9 months ago

धरती को सींचने मैं कैसे मदद करते हैं।

Answers

Answered by rishi102684
0

Explanation:

खगोलीय इकाई (AU या au या a.u. या यद कदा ua) लम्बाई की इकाई है, जो लगभग 150 मिलियन किलोमीटर है और पृथ्वी से सूर्य की दूरी पर आधारित है। इसकी सही सही मान है 149,597,870,691 ± 30 मीटर (लगभग 150 मिलियन किलोमीटर या 93 मिलियन मील).

इसका चिन्ह ua अन्तर्राष्ट्रीय भार एवं माप ब्यूरो द्वारा अनुमोदित लेकिन अंग्रेजी बोलते देशों में इसका उल्टा रूप - au - प्रचलित है।[1]

Answered by Anonymous
1

Answer:

हम सब कई बार क़ुदरत के क़हर के शिकार हुए हैं. कभी हवा तो कभी पानी ने हम पर ज़ुल्म ढाया है. कभी हम तेज़ तूफ़ान में फंसे, तो कभी धूप की तुर्शी ने हमें जलाया है.

हां, इसकी वजह से हमारी जान नहीं गई. मगर धरती में ऐसी कई जगहें हैं जहां क़ुदरत जान लेने पर आमादा हो जाती है. इन जगहों को हम क़ुदरत के चार नज़रानों के हिसाब से बांट सकते हैं.

इनमें से पहला है पानी.

पानी के बिना ज़िंदगी का तसव्वुर भी मुमकिन नहीं. क्योंकि जल ही जीवन है. लेकिन अगर इसे गुस्सा आ जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है.

Similar questions