Hindi, asked by jagtapshardul1, 3 months ago

धरती को शस्य श्यामला कौन बनाता है?​

Answers

Answered by varunkrm21
2

Answer:

उदयपुर फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन आज पंजाब से आए दस्तावेजी फ़िल्मकार रणदीप मडडोके की फिल्म ‘लैंडलेस’ का प्रीमियर हुआ जिसके बाद दर्शकों के साथ लंबा संवाद चला। यह फिल्म पंजाब के भूमिहीन दलित कृषि मजदूरों की व्यथा कथा और उनके संगठित होने की दास्तान को दर्ज करती है। फिल्म में पंजाब के हरे भरे खेतों और उनके साथ साथ कृषि मजदूरों की बदहाली के समानान्तर दृश्य खड़े कर एक विडम्बना की सृष्टि करती है। दिलचस्प बात ये थी कि सभागार मे बैठे सहभागी फ़िल्मकारों नितिन पमनानी, फ़ुर्कान ए जे, संजय जोशी आदि ने फिल्म पर सकारात्मक टिप्पणियाँ की।

नितिन पमनानी ने फिल्म को उसके विजुअल्स के लिए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि फीचर फिल्मों में तो हम ये प्रयोग देखते रहे हैं पर दस्तावेजी सिनेमा में यह एक नई शुरुआत है। फुरकान ने इस फिल्म को एक ‘विजुअल एसे’ की संज्ञा दी और पूछा कि रूप और कथ्य के संतुलन के लिए विभाजक रेखा कैसे खींचते है ? इसके जवाब में रणदीप कौर (फिल्म के संपादक) साहेब इकबाल सिंह ने अपने बीच एक दृश्य को रखने न रखने को लेकर चले दिलचस्प विवाद का किस्सा सुनाया जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

संयोजक रिंकू परिहार ने बताया कि इसके पहले सुबह राणा कुम्भा संगीत सभागार का सभागार विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों की खिलखिलाहट से लगातार गूंजता रहा। मौका था छठे उदयपुर फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन का। सुबह जैसे ही स्पानी कहानी फर्दीनांद पर इसी नाम से बनी फ़िल्म परदे पर उतरने शुरू हुई हाल में बच्चों और बड़ों के ठहाके गूंजने लगे। कार्लोस सलदान्हा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म स्पेन में पैदा हुए एक ऐसे युवा होते बैल की कहानी है जिसे यहाँ की लोकप्रिय लेकिन क्रूर बुल फाइटिंग के लिए तैयार होते हुए बलिष्ठ बैल बनने की बजाय फूल –पत्तियों को निहारना ज्यादा पसंद है। लेकिन उसकी नियति उसे बुल फाइटिंग के कटघरे में ले आती है जहां से अंतत निकलकर वह फिर से फूल पत्तियों की नाजुक दुनिया में पहुँच जाता है। फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद आयोजकों ने बच्चों के साथ मजेदार बातचीत का सेशन भी आयोजित किया जिसमे किसी बच्चे को फर्दीनांद पसंद आया तो किसी को उसकी दोस्त तो एक एक बच्चे ने कहा कि मुझे तो सबकुछ पसंद आया। फ़िल्म के बाद सभागार के बाहर बच्चों ने अपने पसंद के चित्र और पोस्टर भी बनाये जिन्हें एक छोटी प्रदर्शनी की तरह तुरंत सजा भी दिया गया।

Answered by kapureritika4
1

Answer:

Because our in our india various places do agriculture

Similar questions