Hindi, asked by vijaysingh8534876, 1 month ago

धरती से जुड़े रहकर ही मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है इस विषय पर Apne vichar prakat karo ​

Answers

Answered by prasantamishra239
4

Answer:

धरती से जुड़ा रहकर ही मनुष्यता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। धरती से जुड़ा रहने से तात्पर्य अपने अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। जिस भूमि, जिस संस्कृति में जन्म लिया हो, जिस वातावरण में पले-बढ़े हों, जो संस्कार पाए हों, उन सब को ना भूलना ही धरती से जुड़े रहने का विस्तारित अर्थ हैं।

Answered by MandeepMrinal
7

Answer:

धरती से जुड़कर ही मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होता है क्योंकि आज कल के दौर में हमारी मातृभूमि भी हमे सफल बनाने में मदद करती है। जिस प्रकार हम बिना विद्या के सफल नही हो सकते हैं ठीक उसी प्रकार बिना हम मातृभूमि के सफलता की मुंह नहीं देख सकते हैं। सफलता और मातृभूमि ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । इसके बिना सफलता नहीं मिलती है।

इसीलिए कहा गया है :

जननी जन्म भूमिशाच्य सर्वगआद्पई गरीयसी....

सबसे उपर हमारी मातृभूमि है और इसके बिना सफलता असंभव है।

Similar questions