‘ धरती धोरा री’ किसे कहा गया है और क्यों?
Answers
plzz submit your story
‘धरती धोरां री’ राजस्थान प्रदेश को कहा गया है। राजस्थान प्रदेश शौर्य और पराक्रम से युक्त राजपूतों के लिये प्रसिद्ध रहा है।
Explanation:
राजस्थान प्रदेश वीरों की जन्म स्थली रही है, और यहां पर अनेक शूरवीरों ने जन्म लिया, जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए शत्रुओं से संघर्ष करने में कोई कोताही नहीं बरती और अपने शौर्य व पराक्रम की अमर गाथायें लिखीं।
“धरती धोरां री” कविता के माध्यम से कवि ने राजस्थान के आंचलिक क्षेत्रों की विशेषताओं और उसके विशेष अंचलों का महिमामंडन किया है। कवि राजस्थान की वीरभूमि के प्रति अपना अनुराग और विचारभाव प्रस्तुत किये हैं। कवि ने विशेषकर चित्तौड़गढ़ की चर्चा की है। कवि के अनुसार चित्तौड़गढ़ वीरों की भूमि रही है और अनेक रणबांकुरे वीरों ने इस जगह पर जन्म लिया। जिसमें राणा सांगा, राणा कुंभा, राणा प्रताप आदि जैसे वीर पुरुष रहे हैं। जिन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम से इस भूमि को अमर कर दिया।