Hindi, asked by chandan7775, 23 days ago

धव्नि कि आत्मकथा। 150 - 200 शब्दों मे लिखिए।​

Answers

Answered by kaursimar82
1
मैं तो इस संसार में एक महान शक्ति हूँ । दुनिया में शक्ति बहुत रूपों में प्रकट होती है । वे हैं आकाश में सूरज का प्रकाश (रोशन), ध्वनि, बिजली, मागनेट वाली अयस्कांत आकर्षण शक्ति, हवा चलने की शक्ति, समुंदर की लहरों की शक्ति, भूमि की आकर्षण शक्ति । मैं ध्वनि हूँ और शब्दों और आवाज के रूप में सब को सुनाई पड़ती हूँ ।



मनुष्य और सब जानवरों के इंद्रिर्यों में दो कानों से मैं सब को सुनाई पड़ती हूँ । पेड़ और पौधे भी मुझे सुन सकते हैं । मैं अदृश्य रूप में हवा में , पानी में, और सब छीजो मे लहराते हुए कानों तक पहुंचता हूँ । मैं दिखाई नहीं देती, सिर्फ सुनाई पढ़ती हूँ। कुछ जानवर सिर्फ मेरी शक्ति से अपने परिसर को पहचानते हैं। कुछ जानवर उनके आवाजों से अपने लोगों कों पहचानते हैं ।
Similar questions