Hindi, asked by bbschennai2003, 11 months ago

this night this moon when will they come back - hindi song

Answers

Answered by siddika19
25

This type of song tittle is romantic song

Answered by shishir303
3

this night this moon when will they come back

इस अंग्रेजी वाक्य पर आधारित एकदम हूबहू हिंदी गाना नही है, मिलता जुलता गाना इस प्रकार हैं...

सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे।

फिल्म: दुलारी (1949)

गाने के गीतकार: शकील बदायूँनी

गाने के संगीतकार: नौशाद

गाने के गायक: मोहम्मद रफी

पूरा गाना इस प्रकार है..

सुहानी रात ढल चुकी

ना जाने तुम कब आओगे

जहाँ की रुत बदल चुकी

ना जाने तुम कब आओगे

नज़ारे अपनी मस्तियां

दिखा दिखा के सो गये

सितारे अपनी रौशनी

लुटा लुटा के सो गये

हर एक शम्मा जल चुकी

ना जाने तुम कब आओगे

सुहानी रात ढल चुकी ...

तड़प रहे हैं हम यहाँ

तुम्हारे इंतज़ार में

खिज़ा का रंग, आ चला है      

मौसम-ए-बहार में

मौसम-ए-बहार में              

हवा भी रुख बदल चुकी

ना जाने तुम कब आओगे

सुहानी रात ढल चुकी

ना जाने तुम कब आओगे

Similar questions