Hindi, asked by hardikmihani14, 7 months ago

This question is of class 9 hindi

उमा द्वारा बाबू गोपाल प्रसाद और शंकर के प्रती कही गई बातो से आप कहा तक सहमत है और क्यू

Correct answer will mark as brillianlist​

Answers

Answered by shishir303
1

O उमा द्वारा बाबू गोपाल प्रसाद और शंकर के प्रति कही गई बातों से आप कहाँ तक सहमत है और क्यूँ ?

► उमा द्वारा बाबू गोपाल प्रसाद और शंकर के प्रति कई की बातों से हम पूरी तरह सहमत हैं, क्योंकि उन्होंने दहेज के लालची और बहू एवं स्त्री का सम्मान ना करने वाले लोगों को आईना दिखाया था।

बाबू गोपाल प्रसाद पेशे से वकील होने के बाद में उनकी सोच एकदम पिछड़ी और निम्नस्तरीय थी। वे लड़की को इंसान ना समझ कर व्यापार की वस्तु समझते थे। यह मोल-भाव करके अपने घर में बहू लाना चाहते थे। उनका लड़का शंकर एकदम निकम्मा था, फिर भी वह इतनी अकड़ में थे, जैसे उनका बेटा शंकर बहुत बड़ा अफसर या व्यापारी हो। इस तरह अपने अयोग्य पुत्र को भी वह एक ऐसी बहुत चाहते थे जो उन्हें ढेर सारा दहेज लेकर आए और उनकी आगे सिर झुका कर खड़ी रहे। वे बहू को बहू ना समझ कर गुलाम या जानवरों को जैसा समझते थे। उनकी विचारधारा बहुओं के प्रति अच्छी नहीं है इसके लिए हम उमा द्वारा बाबू गोपाल प्रसाद और शंकर के प्रति कही गई बातों से पूरी तरह सहमत हैं। उमा जैसी लड़कियां ही समाज में चाहिए जो बाबू गोपाल प्रसाद और शंकर जैसे दहेज के लोभी लोगों के लिए आईना दिखाएं ताकि समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर पूरी तरह अंकुश लग सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

'बहू के मायके की आलोचना करना उचित नहीं है' इस विषय में अपने विचार लिखिए।  

https://brainly.in/question/10706467

..........................................................................................................................................

गोपाल प्रसाद की दृष्टी मे बहू कैसी हो ?

https://brainly.in/question/12514738

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by negigungun123
3

I hope it helps you .............

Attachments:
Similar questions