this question is very difficult
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
अगर में नेता होता
हम सभी नेताओं को दोषी ठहराते हैं, हर चीज़ के लिए, उन्हें गलियां देते रहते हैं,चलिए मान लीजिये अगर आप नेता होते तो क्या करते ? बहुत ही सरल शब्दोंमें आपको में यह बता रहा हूँ की अगर में नेता होता तो क्या करता ?
मानलीजिये अगर में नेता होता तो क्या करता
अगर में नेता होता तो क्या करता
ज़ाहिर सी बात है
देश की सेवा करता
सबसे पहले तो में
कुर्सी पे बैठ के इतराता
फिर कुछ कर्मचारियों को
दो चार आर्डर सुनाता
फिर अपने अंडर आने वाले
काम का ब्यौरा लेता
सबसे पहले जो काम निप्टाने हैं
उन सबकी एक लिस्ट बना लेता
जो काम कभी से पेंडिंग हैं
उनको पूरा करवा देता
फिर कुछ देर के लिए
सफ़ेद पोशाक छोड़
सादे कपड़ों में रंग जाता
और बिना सरकारी सेवाओं के
जनता के बीच निकल जाता
करता लोगों से बातचीत
उनके दुखड़े को सुन लेता
उन सभी के प्रोब्लम्स की
एक रफ शीट ,
वहीँ बना लेता
फिर वापस अपने दफ्तर जा
अपनी पोशाक पहन लेता
उस लिस्ट में लिखी प्रोब्लम्स
एक एक करके निपटा लेता
अपनी पार्टी के लोगों की
तोंदें पतली करवा देता
एक एक हफ्ते की छुट्टी दे
योगा सबको सिखवा देता
अपनी पार्टी के खर्चे को
बिलकुल ही कम करवा देता
भाषण रैली पे खर्च न हो
ऐसा कानून बनवा देता
भोग विलसित अफसरों की
औकात याद दिला देता
उन पूँछ हिलाते कुत्तों की
बोटी बोटी नुचवा लेता
शायद यह सब करने से
मुझको मार दिया जाता
पर में करोड़ों की प्रेरणा बनता
और मुझको शहीद कहा जाता
HOPE IT HELPS you
Answered by
1
Explanation:
सिंपल रंगोली fycuvh cv
Similar questions