(those who will answer it correctly i will mark as brainliest and give 5 thanks) (wrong answer will be reported) Pls make more than 10 QESTIONS WITH ANSWERS in HINDI for speaking test
Answers
Answer:
Q1 आप समय के सदुपयोग से क्या समझ ते है?
मनुष्य को समय का सदैव सदुपयोग करना चाहिए, समय व्यर्थ में व्यतीत करना मूर्खता है। ... समय के साथ जो चलता है वही कामयाब होता है। उसे जीवन में कभी पछतावा नहीं होता क्यूंकी वो सब कुछ हासिल कर लेता है। समय का दुरुपयोग करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाता और जब उसका सारा समय व्यतीत हो जाता है तब वह बहुत पछताता है।
Q2 आप समय का सदुपयोग कैसे करते हो?
Ans2- जिंदगी में समय के सदुपयोग से बहुत लाभ मिलता है इससे आदमी बिल्कुल आलसी नहीं रहता है जो अपने सभी काम आसानी से निपटा लेता है जिससे बाद में उसे पछताना नहीं पड़ता है। अगर आप अपना काम जल्दी निपटा सकते है तो आपका वक्त बचेगा और आप उसमें अपना कोई और काम निपटा कर उसका फायेदा उठा सकते हैं।
Q3 समय मतलब क्या होता है?
Ans- 1 काल।
2. वक्त।
Q4- आप अपना काम क्यों समय पर करते हो?
Ans- में अपना काम समय पर करता हूँ क्यूंकि अगर हम काम देरी से करते है तो शिक्षक हम पर चिल्लाते हैं . समय उन्हें पतन की ओर धकेल देता है । अत: मनुष्य की सफलता और समय का सदुपयोग दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं .
Q5-" समय का अच्छा उपयोग "इस पर 4-5 पंक्तियों का कहै.
You can say from your paragraph
Q6- समय का सदुपयोग क्यों मूल्य है?
First 5-6 lines from your paragraph
Hope these helps!!!!!
Please mark me as the BRAINLIEST!!!!!!
And complete your promise, thanks