tibbati samaj kaisa tha
Answers
Answered by
2
उस समय का तिब्बती समाज मिलनसार और खुला - खुला था।
उस समय तिब्बती समाज में जाति-पाँति, छुआ-छूत नहीं था, औरतों के लिए परदा प्रथा का प्रचलन भी नहीं था, अपरिचित व्यक्ति को वे अपने घर में आने दे सकते थे परन्तु चोरी के भय से किसी भिखमंगे को घर में घुसने नहीं देते थे। वहाँ आतिथ्य सत्कार अच्छी तरह से किया जाता था। यहां तक अतिथि स्वयं रसोई में जाकर चाय बना सकता था।
उम्मीद ! है आपकी मदद हुईं होगी ᕙ( • ‿ • )ᕗ
Similar questions