tibbet essay in hindi
Answers
Answered by
3
Answer:
तिब्बत मध्य एशिया का प्रमुख पठार है। सातवीं शताब्दी में तिब्बत के राजा स्त्रोङ्गचन्-स्त्राम्-पो (लगभग 626-98 ई.) ने बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया और थोवमी-सम्भोटा नामक तिब्बती विद्वान् को भारत भेजा, जिसने बौद्ध धर्म सम्बन्धी कुछ ग्रंथ इकट्ठे किए और पश्चिमी गुप्त लिपि को तिब्बत ले गया, जो देवनागरी लिपि से काफ़ी मिलती जुलती थी। यही लिपि तिब्बती वर्णमाला का आधार बनी। सम्भव है बुद्ध अवलोकितेश्वर की चंदन की प्रसिद्ध मूर्ति जो अब तक दलाईलामा के राजमहल पोताला में प्रतिष्ठापित है पूजी जाती है, वह सर्वप्रथम थोवमी के द्वारा तिब्बत ले जायी गयी हो। राजा स्त्रोङ्गचन् ने न केवल बौद्ध धर्म ग्रहण किया बल्कि थोवमी का शिष्य बनकर विद्याध्ययन भी किया। सातवीं शताब्दी में ही तिब्बत ने नेपाल पर आधिपत्य स्थापित कर लिया।
request:
plz mark brainlist answer plz follow
Similar questions