Hindi, asked by harman8448, 9 months ago

Tibet Mein Krishi ki Dasha​

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

तिब्बत में कृषि के साथ  व पशुपालन का समान विकास होता है ।  यहां  कृषि की पठारीय व शीतकालीन विशेषता होती है | तिब्बत में खेतीबाड़ी  मुख्य तौर पर अच्छे जलवायु वाले नदियों की घाटियों में होती है | तिब्बत में  का प्रमुख अन्न फसल है ,जिस की बुआई का क्षेत्रफल सब से बड़ा है ।इस के बाद गेहूं,सरसों व मटर  और थोड़ा बहुत धान व मक्कई हैं ।

Answered by Anonymous
6

Answer:

तिब्बत हमारा एक पड़ोसी देश था , लेकिन इस पर चीन ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया , और यह अब चीन के अंतर्गत आता है।

तिब्बत में कृषि कार्य अच्छे ढंग से होता है । यहां कृषि की पठारी एवं शीतकालीन विशेषता है । क्योंकि तिब्बत हिमालय के पास बसा हुआ है । जिसके कारण यहां शीत ऋतु ज्यादा दिनों तक टिकती है। जिससे यहां शीत ऋतु के ही फसलें ज्यादा उगाई जाती है । यहां खेतीवाड़ी मुख्य तौर पर अच्छे जलवायु वाले नदियों की घाटियों में होती है ।

तिब्बत के प्रमुख फसलें :- सरसों , मकई , गेहूं और कम मात्रा में धान होता है ।

यहां पर पशु पालन में घोड़ा अधिक मात्रा में पाया जाता है , और खच्चर क्योंकि पहाड़ों में चलने वाले खच्चर और घोड़े इंसानों के मुकाबले ज्यादा तेज चलते हैं ।

जो इन्हें यातायात का एक बहुत बड़ा साधन बनाते हैं।

Explanation:

Similar questions