Hindi, asked by BHARGAVARAM8167, 11 months ago

Tilism tutana muhavra meaning in Hindi

Answers

Answered by ajayjhaajay1
27

Tilism tutna ka matlab hai himmat tutna.

Answered by PravinRatta
15

तिलिस्म टूटना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है कोई भ्रम टूटना या कोई रहस्य खुलना।

इस हिंदी के मुहावरे की हम वाक्यों में कुछ इस प्रकार उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण निम्नलिखित हैं:

• जब सुनीता को सुड़मा की सच्चाई पायल से बताई तब उसका तिलिस्म टूटा।

• वक़्त आने पर हर तिलिस्म टूटता है, आप चिंता ना करें।

मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।

मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।

Similar questions