Hindi, asked by gs8313892, 21 days ago

time par ek kavita hindi mein paragraph​

Answers

Answered by ghimiresushant40
0

Answer:

समय का सबसे कहना है,

जीवन चलते रहना है,

इसकों मत बर्बाद करो,

सदा काम की बात करो।

समय पे सोना समय पे जागना,

समय पे खाना समय पे खेलना,

फिर आज का काम कल पे क्यों टालना,

मनन करो समय का नमन करो।

कल कल नदियाँ बहती है,

हर-पल सबसे कहती है,

जीवन बहता पानी है,

रुकना मौत की निशानी है!

Answered by deveshkumar9563
0

Explanation:

समय का सबसे कहना है

जीवन चलते रहना है

इसकों मत बर्बाद करो

सदा काम की बात करो

कल कल नदियाँ बहती है

हर-पल सबसे कहती है

जीवन बहता पानी है

रुकना मौत की निशानी है

Or

समय की धारा बहती जाए

नहीं लेती कभी वह विराम

समय पे जो सबकुछ करे

उसे मिले आराम ही आराम

समय के आगे झुक जाते है

जितने बड़े वह महान

समय से बड़ा कुछ भी नही

वही है सबसे बलवान

समय चक्र से पीस जाते है

राजा हो या कोई फकीर

समय पे करवट लेते है

जो लिखी हुई भाग्य की लकीर

समय ही दुखद चुभन है

फिर वही तो सुख और चैन

समय ही मृत्यु और काल है

फिर वही मैत्री और अमन

Similar questions