time par one poem in hindi paragraph
Answers
Answer:
"समय"
मैं तो केवल एक तथ्य हूं
सदियों से बदनाम हुआ हूं ,
किसी एक के नही सभी के
हाथों से मै छला गया हूं ।
भला ,बुरा ,बीता और गुजरा
दगाबाज धोखा देता हूं ,
कभी किसी का नहीं हुआ
हरदम ये सुनता रहता हूं ।
समय का सबसे कहना है,
जीवन चलते रहना है,
इसकों मत बर्बाद करो,
सदा काम की बात करो।
Explanation: