tippan aur tippani me kya antar hai
Answers
Answered by
28
Answer:
टिप्पण और टिप्पणी में अंतर
टिप्पण
किसी भी या आवेदन पर उसके अर्थ को सरल बनाने के लिए जो टिप्पणियाँ सरकारी कार्यालयों में लिपकों, सहायकों तथा कार्यालय अधीक्षकों द्वारा लिखी जाती है, उन्हें टिप्पण-लेखन कहते हैं।
जैसे :औपचारिक पत्र में टिप्पण-लेखन का प्रयोग किया जाता है |
टिप्पणी
टिप्पणी औपचारिक कामकाज के लिए लिखी जाती है। उसमें किसी बड़े या छोटे अधिकारी या कर्मचारी पर व्यकितगत आक्षेप नहीं होने चाहिए। टिप्पणी में विस्तार रूप से व्याख्या की जाती है वह टिप्पणी है | शासनिक काम-काज से संबंधित टिप्पणी में अभिधत्मक शब्दों से युक्त, संयत और प्रभावशाली भाषाशैली का प्रयोग आवश्यक है।
जैसे :
अधिकारी ने शिकायत की है कि उन्होंने अपना वास्तविक पहचान-पत्र खो जाने पर तुरंत सूचना नहीं करवाई तो उसे टिप्पणी लिखनी होगी |
Similar questions