Hindi, asked by sureshkumarsah3112, 1 year ago

Tipu sultan ki talwar ka weight kitna tha

Answers

Answered by tiger009
9

यूँ तो टीपू सुल्तान के पास अनेकों तलवारें थी,जिनमें से अधिकांशतः उसे युद्ध में शत्रुओं को हराकर, विजय के उपरान्त हासिल हुई थी! परन्तु उनमे से भी एक तलवार ऐसी थी जिसका प्रयोग टीपू सुल्तान सबसे अधिक करते थे और  उसका वज़न अनुमानतः सात किलो चार सौ ग्राम (7 किलो 400 ग्राम)था !

Answered by JackelineCasarez
0

उनकी तलवार का वजन करीब 7 किलो 400 ग्राम था जिस पर टाइगर खुदी हुई थी।

Explanation:

  • टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों और अन्य लोगों के साथ अपनी लड़ाई के दौरान सभी प्रकार के करीबी, मध्यम और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल किया। परन्तु उनमें सबसे प्रसिद्ध उसकी तलवार थी।
  • टीपू सुल्तान तलवार प्रतिकृति की कुल लंबाई 34 इंच, चाकू की लंबाई 28 इंच, और हैंडल की लंबाई 6 इंच थी।  टीपू सुल्तान की तलवार स्टेनलेस स्टील से बनी थी।
  • टीपू सुल्तान की प्रसिद्ध तलवार 4 मई, 1799 को अंग्रेजों द्वारा पराजित होने के बाद टीपू के बिस्तर-कक्ष में पाई गई थी। इसका वजन लगभग 7 किलो 400 ग्राम था।

Learn more: Tipu sultan

brainly.in/question/76468

Similar questions