Computer Science, asked by maheshsahare36, 7 months ago

TM
GENIUS Learning Programm
स्वमत:
(२
किसानों के पहनावों का नेताओं पर प्रभाव' विषय पर अपने
विचार लिखिए।​

Answers

Answered by yogini5681
11

Answer:

देशभर में किसानों ने आज से आंदोलन शुरू कर दिया. यह आंदोलन दस दिन चलेगा. किसान अपनी मांगे लेकर फिर सड़कों पर हैं. इस आंदोलन में किसी नेता को शामिल नहीं किया जाएगा. राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्त अभिमन्यु कोहार ने बताया ''हमने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस आंदोलन में राजनीतिक पार्टियों को अपनी रोटियां सेंकने नहीं देंगे.

अगर कोई नेता फिर भी आंदोलन में आना चाहता है तो वह किसान बनकर आए न कि नेता.'' लेकिन मजेदार बात यह है कि इस आंदोलन के छठवें दिन राहुल गांधी मंदसौर में शिरकत करेंगे. वे वहां पर मंदसौर आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे. तो क्या राहुल गांधी वहां किसान बनकर जाएंगे या विपक्ष

Similar questions