Hindi, asked by rameshkuntumalla69, 1 year ago




to spent with friend in winter holidays to invite write a letter in hindi

Answers

Answered by shubhendu74
12
बी -9 सत्यपाल सोसाइटी,
अहमदाबाद। (आपके मित्र का पता)
दिनांक: ३० अक्टूबर, २०१४
प्रिय _________,
क्या हाल है? मैं यहां ठीक हूं। पढाई कैशी चल रही है?
मुझे आपका पत्र मिला है कि इस साल आप सर्दियों की लंबी छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, यह अच्छी बात है। मेरी सर्दियों की छुट्टियां भी दस दिनों के लिए हैं और इस बार मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ क्योंकि मेरी बहन के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है! इस सर्दियों में कोई छुट्टियों की यात्रा की योजना नहीं है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे घर आएं और मेरे साथ सर्दियों की छुट्टियां बिताएं, क्योंकि तीन साल से हम एक-दूसरे से नहीं मिले हैं और एक-दूसरे के साथ लंबा वक्त बिताया है। मेरे परिवार में हर कोई आपको लंबे समय के बाद देखने के लिए उत्सुक है। एक साथ हम एक बहुत ही मजेदार और आनंद लेने जा रहे हैं। तो कृपया इस शीतकालीन अवकाश को मेरे साथ बिताएं, हम यहां हर जगह देखेंगे!
अंत में अपने माता-पिता को नमस्कार करें और अपने भाई को शुभकामनाएं दें। इस सर्दियों की छुट्टी में जल्द ही मिलते हैं!
तुम्हारा प्यार,

.......
Answered by paramjeet621
3

Answer:

प्रिय मित्र अजय,

सप्रेम नमस्ते,

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर विदित हुआ कि तुम इस बार भी परीक्षा में प्रथम आए हो, मेरी ओर से बधाई। मुझे विश्वास है कि तुम भावी जीवन में भी इसी प्रकारे प्रथम आकर न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करोगे। मेरा परीक्षा-परिणाम आने वाला है। 15 मई को हमारा विद्यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो रहा है। इस बार हमने मसूरी जाने का कार्यक्रम बनाया है। मेरी इच्छा है कि तुम भी इस बार हमारे साथ मंसूरी चलो। तुम्हारे साथ बड़ा आनन्द आएगा। हम वहाँ पन्द्रह दिन रहेंगे। वहीं रहने का पूरा प्रबन्ध कर लिया गया है। मेरे चाचाजी मंसूरी में इंजीनियर हैं। उन्होंने सारा प्रबन्ध करवाया है। हम मंसूरी, देहरादून आदि सभी क्षेत्रों को देखेंगे और दिल्ली की भयंकर लू तथा गर्मी से भी बंचेंगे। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि तुम भी हमारे साय अवश्य चलोगे। यदि मेरा नाम लेकर पूज्य चाचाजी से अनुमति माँगोगे, तो वे मनानहीं करेंगे। वैसे मैंने पिताजी को भी कहा है कि वे भी अपनी ओर से चाचाजी को पत्र लिखेंगे। शेष कुशल हैं। पत्रोत्तर की आशा में। पूज्य चाचाजी तथा चाचीजी को प्रणाम। बिन्दु को प्यार।.

तुम्हारा अभिन्न मित्र

क, ख, ग.

दिनांक : 6 मई, 1999

Similar questions