Today is my Hindi exam CLASS 10TH. Can anyone tell me MOST important topic for निबंध , शिकायती पत्र and विज्ञापन।
Answers
Answer:
yes........................
पशु पक्षी संरक्षण पर निबंध
पशु पक्षी संरक्षण और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है | पशु पक्षी हमारे मित्र हैं। मनुष्य और जानवरों के बीच दोस्ती अधिक विश्वसनीय और स्थायी है। एक बार दोस्त होने के बाद, वे हमेशा दोस्त बने रहते हैं। हमें पशु पक्षी को कभी कैद करके नहीं रखना चाहिए | उन्हें उनकी आज़ादी में ही रहने देना चाहिए | हमें प्रदूषण को रोकना होगा , जितना कम प्रदूषण होगा उतना ही पशु पक्षी अच्छी साँस ले सकेंगे | पेड़ भी नहीं काटने चाहिए , क्योंकि पेड़ इनके रहने का और खाने का साधन है |
शिकायती पत्र
डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
विजय कुमार |
चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन हेतु विज्ञापन लेखन
D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में हस्त प्रदर्शनी का आयोजन 3-05-2018 किया गया जा रहा है |
इस प्रदर्शनी में सभी स्कूल के छात्र बच्चे से लेकर सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते है |
इस प्रदर्शनी में हस्त प्रदर्शनी जो बच्चों से खुद बनाए है , बहुत सुंदर , चीज़े बनाई है|
इसमें से खरीद भी सकते है , आप सब से आवेदन है D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला पधारे और बच्चों की मेहनत हो प्रोत्साहित करें |
समय 9 से 5 बज़े तक
D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला |