English, asked by divyamalik87033, 4 months ago

today news headlines in hindi
15 lines

city rohtak​

Answers

Answered by 28aliza
27

Answer:

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा आज वीरवार को एक बार फिर इंटनेट निलंबन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह निलंबन अब प्रदेश के दो ही जिलों में सोनीपत व झज्जर में रहेगा।

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा आज वीरवार को एक बार फिर इंटनेट निलंबन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह निलंबन अब प्रदेश के दो ही जिलों में सोनीपत व झज्जर में रहेगा। आदेश के मुताबिक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 5 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है।

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा आज वीरवार को एक बार फिर इंटनेट निलंबन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। यह निलंबन अब प्रदेश के दो ही जिलों में सोनीपत व झज्जर में रहेगा। आदेश के मुताबिक, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 5 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है।बता दें कि हरियाणा सरकार पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इंटरनेट बंद रखने का निर्णय लिया था। इंटरनेट पर पाबंदी की सीमा को समय-समय पर बढ़ाया गया, हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में इंटरनेट के निलंबन से छूट भी दी गई।

thank \: you

Similar questions