Hindi, asked by nigarkhatoon0022, 10 months ago

Today's homework.

दिए गए विषय पर निम्नलिखित संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।

विषय- बीता समय फिर लौटता नहीं।
संकेत बिंदु- (क) समय का महत्व। (ख) समय नियोजन।
(ग) समय गंवाने से हानियाँ।​

Answers

Answered by sharmaRudraksh
8

Answer:

जीवन की सफलता एवं सार्थकता सही दसमी पर किये गये सही कार्यों में निहित है. यह तब ही संभव है जब समय के महत्व की पहचान हो, समय के महत्व को पहचानने का सबसे बेहतर ढंग है, अपने समय का अधिकतम सार्थक उपयोग. क्योंकि खोया हुआ धन, जन, स्वास्थ्य किसी प्रकार लौट आए लेकिन गुजरा हुआ समय कमान से निकला तीर, मुहं से निकले शब्द कभी वापिस नहीं आते है.

इतिहास साक्षी है कि जिसने अपने समय का अधिकतम उपयोग किया है, वह सफलता की चोटी पर पहुच गया है. गांधी, नेपोलियन, अरस्तु, गणितज्ञ रामानुज, वैज्ञानिक मैडम क्युरी आदि ने न जाने कितने ऐसे अनगिनत नाम है, जिनकी गाथाएं दुनियां जानती है.

समय लोग समय का सम्मान करते ह

एक ग्रामीण लोकोक्ति है कि समय का चूका विद्यार्थी, बरसात का चूका किसान और डाल का चूका बन्दर कहीं का नहीं रहता है. इस लोकोक्ति में समय की महत्ता वर्णित है. जो लोग समय का सम्मान करते है, समय भी उनका सम्मान करता है. लेकिन जो लोग समय को नष्ट करते है, समय भी उन्हें एक दिन नष्ट कर देता हैंl

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST✌⭐

Similar questions