Biology, asked by suvechhasahoo9066, 7 months ago

Today's work
1. विशेषण किसे कहते हैं? इसके कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित परिभाषा लिखिए।
2. विशेष्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।
3. प्रविशेषण किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।

Answers

Answered by guptaakshat571
5

विशेषण वे शब्द होते हैं जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा की विशेषता बताते हैं। ... बड़ा, काला, लम्बा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा–मेढ़ा, एक, दो, वीर पुरुष, गोरा, अच्छा, बुरा, मीठा, खट्टा आदि विशेषण शब्दों के कुछ उदाहरण हैं।

विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।

प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि । जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है । इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।

HOPE IT HELPS PLEASE MARK IT AS BRAINLIEST ANSWER PLEASE

Similar questions