Hindi, asked by memyself394, 1 year ago

Tomorrow is my Hindi debate competition on the topic 'sarkaar ko arakshan pranali khatm kr Deni chahiye'.
Please provide me a two to three min speech and some extra points to support.


memyself394: Can't find it....will u please copy paste it

Answers

Answered by HasmukhAhuliwalia
4
सरकार को आरक्षण प्रणाली खत्म कर देनी चाहिए क्योंकि आरक्षण प्रणाली से लोगों के बीच में मतभेद पैदा होता है पहली बात तो यह है कि आरक्षण के बल पर लोगों को लगता है कि हम कम हैं, हमें नौकरी नहीं मिल पाएगी|
# दूसरी बात है कि जो ज्यादा मेहनत कर कर मान लीजिए कि किसी परीक्षा में बैठा है जो ज्यादा मेहनत करके अच्छा नंबर लाता है पर उसके आरक्षण में क्या होता है कि उसके लिए अलग से नियम होते हैं कि आप इतना नंबर लाएंगे, तब आप पास हो सकेंगे और जिसको आरक्षण मिला रहता है उसको कम नंबर भी मिलता है तो भी वह पास हो जाता है उसे नौकरी मिल जाती है|
# अारछण का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव यह है कि जो पहले से ही अपने नौकरी पा चुका है आरक्षण प्रणाली की मदद से अपने रिश्तेदारों वालों को भी मदद करके नौकरी दिलवा रहा है |इससे क्या होता कि जिससे नौकरी की जरूरत हो तो उसे नौकरी मिल ही नहीं पाती है |
Similar questions