Top 10 funniest hindi poem ( rhymes)
Answers
Answer:
1) हाय रे जियो
ये क्या कियो
जब खेल के महाकुम्भ में
डूबा था पूरा रियो
उस समय हमारे देश में
सब ढूंढ रहे थे जियो
हमारे देश की बेटियां
जब खेल रही थी रियो में
तब हमारे देश के बेटे
डूबे हुए थे जियो में
मुफ़्त डेटा पाने का
सब को चढ़ा बुखार
काम-काज सब छोड़ के
करने लगे जुगाड़
नेट की दीवानगी सब पे
कुछ इस कदर है सवार
निगाहें रहती है फोन में तब भी
जब करते है सड़क पार
जियो ने भारतवासी को
डेटा का लड्डु खिला दिया
बाकी टेलीकॉम कंपनियो को
जड़ से पूरा हिला दिया
सस्ते प्लान लाकर
हर ग्राहकों को लुभा लिया
जो नही कर सका कोई
अंबानी ने करके दिखा दिया
जियो के आगे भी
अभी बहुत है कहानी
काम करो कुछ ऐसा कि
तुम भी बन जाओ अंबानी
चींटा की मिस चींटी के संग,
जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,
गूंज उठी शहनाई।
घोड़े पर बैठे चींटाजी,
बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल चींटियां,
बजा रहीं थीं बाजा।
दीमक की टोली थी संग में,
फूंक रहीं रमतूला।
खटमल भाई नाच रहे थे,
मटका-मटका कूल्हा।
दुरकुचियों का दल था मद में,
मस्ताता जाता था।
पैर थिरकते थे ढोलक पर,
अंग-अंग गाता था।
घमरे, इल्ली और केंचुएं,
थे कतार में पीछे।
मद में थे संगीत मधुर के,
चलते आंखें मींचे।
जैसे ही चींटी सजधज कर,
ले वरमाला आई।
दूल्हे चींटे ने दहेज में,
महंगी कार मंगाई।
यह सुनकर चींटी के दादा,
गुस्से में चिल्लाए।
' शरम न आई जो दहेज में,
कार मांगने आए।
धन दहेज की मांग हुआ,
करती है इंसानों में।
हम जीवों को तो यह विष-सी,
चुभती है कानों में।'
मिस चींटी बोली चींटा से,
' लोभी हो तुम धन के।
नहीं ब्याह सकती मैं तुमको,
कभी नहीं तन-मन से।
सभी बाराती बंधु-बांधवों,
को वापिस ले जाओ।
इंसानों के किसी वंश में,
अपना ब्याह रचाओ।'