Topi par muhavare in Hindi or class 8
Answers
मुहावरे :-
टोपी उछालना :- अर्थ = निरादर करना
वाक्य = जब पुत्री के विवाह में दहेज नहीं दिया तो लड़के वालों ने रमेश की टोपी उछाल दी।
इसकी टोपी उसके सर :- अर्थ = कई लोगों को एक साथ बेवकूफ बनाना
वाक्य = रोहित तो इसकी टोपी उसके सर करने में माहिर है |
टोपी पहनाना : - अर्थ = बेवकूफ बनाना
वाक्य = राम आज तक न जाने कितने लोगों को टोपी पहना चुका है |
ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराए , मुहावरा कहलाता है। दूसरे शब्दों में- मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है। मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।