Hindi, asked by Pjc, 1 year ago

Topi Shukla muhavare?

Answers

Answered by pranavsk1525
92

टोपी शुक्ला-

1. पापड़ बेलना (अत्यधिक संघर्ष करना)- यहाँ तक पहुँचने के लिए मेरे पिताजी को अनेक तरह के पापड़ बेलने पड़े।

2. दिल मसोस कर रह जाना (इच्छाएँ पूरी नहीं कर पाना)- दीदी की शादी पर पैसे की कमी से हम दिल मसोस कर रह गए।

3. जश्न मनाना (खुशियाँ मनाना)- भाईया के प्रथम आने पर घर में जश्न मनाया गया।

4. गुस्सा पी जाना (क्रोध पर नियंत्रण कर लेना)- पिताजी के कहने पर मैं गुस्सा पी गया।

5. दोस्ती गाँठना (मित्र बनाना)- राम दोस्ती गाँठने में माहिर है।

6. दिल में उतर जाना (मन में बस जाना)- गांधीजी की बातें सभी भारतवासियों के दिल में उतर गईं थीं।

Please Mark it as the brainliest.

Answered by bamaniansumesh
15

Explanation:

help fulllllllllll to you

Attachments:
Similar questions