TOPIC:- आपकी कक्षा के छात्र बाल भवन में बाल दिवस पर आयोजित मेला देखने जाना चाहते हैं। कक्षा की ओर से अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना- पत्र लिखिए।
formal letter help
1
Answers
Answer:
आपकी कक्षा के छात्र ‘विश्व पुस्तक मेला’ देखने जाना चाहते हैं। प्रधानाचार्य को निवेदन करते हुए प्रार्थना-पत्र लिखिए।
Explanation:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली।
दिनांक : 22 अगस्त, 20XX
मान्यवर प्रधानाचार्य जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
जनकपुरी
नई दिल्ली।
विषय : ‘विश्व पुस्तक मेला’ देखने के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं ‘डी’ का छात्र हूँ। 25 अगस्त से प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेले’ का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी छात्र-छात्राएँ पुस्तक-मेला देखने के लिए जाना चाहते हैं, ताकि अध्यापिका के निर्देशन में आवश्यकतानुसार पुस्तकें देख व खरीद सकें, जो कि अकेले जाने पर संभव नहीं होता है।
आपसे अनुरोध है कि हमारी इस प्रार्थना पर ध्यान देते हुए मेला-भ्रमण की अनुमति दी जाए। हम सभी आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित।
प्रार्थी
समस्त छात्रगण
आठवीं ‘डी’
Explanation:
आपकी कक्षा के छात्र बाल भवन में बाल दिवस पर आयोजित मेला देखने जाना चाहते हैं। कक्षा की ओर से अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना- पत्र लिखिए।
formal letter help