Hindi, asked by anvinanaware, 6 months ago

Topic- Mere Sapno Ka Bharat.poem​

Answers

Answered by sonalipoojri77
0

Explanation:

समाज शुद्ध हो, संस्कृति से मुग्ध हो

सारे जहाँ में महान हो

न किसी के हाथ मे कटोरा हो

सभी का अच्छा बसेरा हो

जिससे जिन्दगी में नया सवेरा हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

गंगा हो या यमुना हो

सभी सफाई का एक नमुना हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

सभी का एक ही विचार हो

नहीं कहीं भृष्टाचार हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

मेरे सपनों का भारत कैसा हो

सबकी एक ही लड़ाई हो

सबके पास पढ़ाई हो

सफाई का बडा आकार हो

'स्वच्छ भारत' साकार हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

सभी एक समान हो

न किसी के साथ भेदभाव हो

हम सब में एक ही 'जान' हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

मेरे सपनों का भारत कैसा हो

बाल-विवाह, पर्दा प्रथा, छुआछुत, भेदभाव

इन सबका नाश हो

जिससे भारत की विकास हो

ऐसे मेरे सपने का भारत हो

Similar questions