English, asked by faisalisrar1975, 1 year ago

Topic on Swachata Abhiyan in poem

Answers

Answered by varuncharaya20
0
स्वच्छ भारत

स्वस्थ भारत

स्वच्छ होगा भारत सारा
स्वस्थ होगा देश हमारा
मिल जुल कर हम काम करेंगे
देश का ऊंचा नाम करेंगे

घर घर ख़ुशहाली होगी
रात नहीं कोई काली होगी
बेटा बेटी एक समान
फिर चमकेगा हिंदुस्तान

स्वच्छता को नहीं अपनाओगे
तो बीमारियां ही लाओगे
यह भारत घर तो अपना है
इसे स्वच्छ बनाने का हमारा सपना है

साफ़ सुथरा मेरा मन
देश मेरा सुंदर बने
स्वच्छता ही उन्नति का आधार है
यही जीवन का सार है

देश की धरोहर है सबका अधिकार
हमने सफाई अभियान को रखना
है हर दिन बरकरार

देश को मानकर घर है अपना
निर्मल स्वच्छ को बरकरार है रखना
यही है हमारे भारत का सपना
इस अभियान को बरकरार है रखना

Similar questions