'
totallyhistory.com/aryabhat
अपने छोटे भाई/बहन को पत्र लिखकर बताइए कि तारे चंद्रमा से अधिक प्रकाशवान होते हुए भी धुंधले क्यों
दिखाई देते हैं। (अनौपचारिक पत्र)
'विज्ञान ने बदला जीवन' विषय पर अनोट तितिारा।
Answers
Answer:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय मीनाक्षी
सदा खुश रहो
तुमने मुझसे पूछा था कि तारे चंद्रमा से अधिक प्रकाशवान होते हुए भी धुंधले क्यों दिखाई देते हैं। तुम्हारी उस जिज्ञासा का समाधान करते हुए मैं तुम्हे इसका कारण बताता हूँ। दरअसल हमारा चंद्रमा स्वयं से प्रकाशित खगोलीय पिंड नहीं है बल्कि यह सूर्य के प्रकाश से चमकता है और यह हमारी पृथ्वी का उपग्रह है, इस कारण यह हमारे अत्यंत निकट है। जबकि तारे ऐसे खगोलीय पिंड हैं जो सूर्य के समान हैं। हमारा सूर्य भी एक तारा है। इन तारों का अपना प्रकाश होता है और ये स्वयं के प्रकाश से चमकते हैं, तुमने हमारे सूर्य को देखा ही होगा। उसका कितना तेज प्रकाश होता है। क्योंकि वो अन्य तारों के मुकाबले हमारे सबसे निकट है। इसी प्रकार हमारे आसमान में जो तारे चमकते हैं वह भी सूर्य ही हैं। लेकिन वो हमसे करोड़ों-अरबों मील दूर हैं। इस कारण इनका प्रकाश हम तक पूरा नहीं पहुंच पाता इसलिये ये धुँधले दिखायी देते हैं और आकार में बहुत छोटे दिखाई देते हैं। जबकि चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट है और इसलिए वह हमें स्पष्ट दिखाई देता है।
मुझे उम्मीद है तुम्हारे जिज्ञासा का समाधान हो गया होगा। दूसरा अन्य कोई तुम्हारा प्रश्न हो तो मुझसे अवश्य पूछना, मैं उसका समाधान करने की पूरी कोशिश करूँगा।
तुम्हारा बड़ा भाई...
योगेश |