Hindi, asked by bittusaw220, 5 months ago

[TOU
भारतवर्ष किसानों का देश है, यहाँ अधिकतर लोग खेती करते हैं। आप किसी किसान परिवार की दिनचर्या को आधार बनाकर
उसके सुबह से शाम तक के क्रिया-कलाप (जो भी वह काम करता है) का वर्णन करते हुए एक प्रस्ताव लिखें।​

Answers

Answered by tabassumsultana1978
2

Answer:

किसान उन्हें कहा जाता है, जो खेती का काम करते हैं। इन्हें कृषक और खेतिहर के नाम से भी जाना जाता है। ये बाकी सभी लोगो के लिए खाद्य सामग्री का उत्पादन करते हैंं। इसमें फसलों को उगाना, बागों में पौधे लगाना, मुर्गियों या इस तरह के अन्य पशुओं की देखभाल कर उन्हें बढ़ाना भी शामिल है। कोई भी किसान या तो खेत का मालिक हो सकता है या उस कृषि भूमि के मालिक द्वारा काम पर रखा गया मजदूर हो सकता है।

Similar questions