Traffic signal light essay in hindi
Answers
Answer:
ट्रैफिक सिग्नल का हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से एक गहरा नाता है। कोई हमसे मिले न मिले लेकिन ट्रैफिक सिग्नल से हमारी मुलाकात दिन भर में न जाने कितनी बार होती है। सड़क के सिग्नल पर जब रेड लाईट यानी की लाल रंग की लाईट जलती है तो आप अपने वाहन को रोक देतें हैं, उसके बाद पीला और फिर हरे रंग की लाईट जलने के बाद तेजी से आगे निकल जातें हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आख्रिर सिग्नल पर प्रयोग की जाने वाली इन तीनों रंगों के पिछे कारण क्या है? शायद नहीं। लेकिन परेशान न हों हम आपको बतायेंगे इन तीन रंगों के प्रयोग के बारें में। आखिर ऐसा क्या खास है इनमें जो आपको यह तीनों रंग सड़क पर दिख जातें हैं। एक सीधा सा जवाब इन लाईटों को देखने के बाद आपके दिमाग में तो आ ही जाता है कि लाल रंग से रुकिये, पीले से तैयार हो जाइये और हरे रंग का मतलब आगे बढ़ें। आपका सोचना बिलकुल दुरहुस्त है लेकिन इन रंगो का मतलब इनसे भी बढ़कर है।
Read more at: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2012/all-about-traffic-lights-002086.html
Explanation: