Business Studies, asked by arpit104742, 1 year ago

train me kitne gear hote hai​

Answers

Answered by Anonymous
2

it consists of total 32 gears.


arpit104742: 32 gear hota hai
Answered by dassristi2016
0

भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर की बात की जाये तो ट्रैन सबसे महत्वपूर्ण यातायात साधनों में से एक है। लम्बी दूरी काम किराए में तय करनी हो तो एकमात्र साधन के रूप में हमे रेल ही दिखाई देती है। वैसे तो रेल के सफर का आनंद आपने खूब लिया होगा पर आपकी यात्रा को सुगम बनाने वाली रेल के कई ऐसे रहस्य है जिनसे आप अनजान होंगे।

हो सकता है सफर के दौरान आपके मन में भी सवाल आया हो कि ट्रेन में कितने गियर होते हैं और वो एक लीटर डीजल में कितना चलती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि इस सवाल का सही जवाब क्या है ? आपने अक्सर देखा होगा की अगर ट्रेन काफी समय के लिए खड़ी भी रहे तो उसका इंजन चालू ही मिलेगा। आखिर क्यों ट्रेन के इंजिन को ज्यादातर स्टार्ट ही रखा जाता है। इस सवाल के जवाब में लोको पायलट ने बताया की यदि किसी ट्रेन का इंजन बंद कर दें और उसको दोबारा स्टार्ट करे तो इसमें बहुत तेल खर्च होता हैं। एक अनुमान के तहत एक बार इंजन को स्टार्ट करने में 25 लीटर तेल की खपत होती हैं। जबकि ट्रेन यदि एक किलोमीटर चले तो उसमे करीबन 15 लीटर तेल लगता है। ऐसे में इंजन को बंद करना बेहतर विकल्प नहीं हैं।

अब भारतीय रेल में बिजली से चलने वाले इंजन आ गए हैं लेकिन आज भी भारत में सैकड़ों ट्रेन डीजल इंजन से ही चल रही हैं। ट्रेन के एवरेज की बात करे तो एक 12 डिब्बो की पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर चलने में करीबन 6 लीटर डीजल खा जाती है।

इसका कारण यह भी हैं की वह जगह-जगह रूकती हैं जिसे ब्रेक लगाने पड़ते हैं और फिर चलाना पड़ता हैं जिससे तेल की ज्यादा खपत होती हैं।वहीँ किसी एक्सप्रेस में लगे डीजल तेल की बात करे तो वह कम जगह रूकती है। लिहाजा एक्सप्रेस ट्रेन में एक किलोमीटर चलने पर करीब साढ़े चार लीटर डीजल की खपत होती है। अब बात ट्रेन के गियर की करें तो भारतीय रेल के हर इंजन में 32 गियर होते हैं। जिन्हें ड्राइवर स्पीड के अनुसार बदलता रहता है।

The post भारतीय ट्रेन में कुल कितने गियर होते हैं.90% लोग पक्का नहीं जानते होंगे सही जवाब appeared first on Live Bavaal.


dassristi2016: Thanks
Similar questions