Translate into hindi :-
1. काकः कृष्णः पिकः कृष्णः, को भेदः पिककाकयोः। वसन्तसमये प्राप्ते काकः काकः पिकः पिकः॥
Answers
Answer:
कौआ काला होता है और कोयल भी काली होती है। कौए और कोयल में क्या अंतर है? वसंत ऋतु के आगमन पर कौआ कौआ होता है और कोयल कोयल होती है यानी वसंत में उनका अंतर स्पष्ट हो जाता है।
translation in English:
The crow is black and the cuckoo is also black. What is the difference between the crow and the cuckoo? On arrival of spring time the crow is a crow and the cuckoo is a cuckoo i.e., their difference becomes clear in spring.
हिंदी अनुवाद -
काकः कृष्णः ………………….. काकः पिकः पिकः॥
हिंदी अर्थ : कौआ भी काला दिखाई देता है और कोयल भी काली होती है l इन दोनों में अंतर करना मुश्किल है लेकिन वसंत-ऋतु के आगमन होने पर इनके अंतर को आसानी से समझा जा सकता है l इसी तरह से विशिष्ट गुण रखने वाले लोगों का पता भी उचित समय आने पर ही दिखाई देता है।
यह सुभाषित वचन है जो महापुरुषों द्वारा लिखे गए और बताए गए हैं l
इस श्लोक के माध्यम से समझाया गया है कि सभी लोग दिखने में समान है उनका रूप सौंदर्य लगभग एक समान है उनके बीच अंतर कर पाना मुश्किल होता है लेकिन जब समय आता है अर्थात जब आवश्यकता होती है तो अच्छे और बुरे का फर्क हमें स्पष्ट दिखाई देने लगता है l इसीलिए कहा गया है कि उचित समय आने पर ही व्यक्ति के गुण और स्वभाव का पता चलता है l
For more questions
https://brainly.in/question/24919854
https://brainly.in/question/25658335
#SPJ3