Tree pollution in hindi essay
Answers
Answer:
वृक्षों एवं पर्यावरण का गहरा संबंध है । प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए धरती के 33% भाग पर वृक्षों का होना आवश्यक है । वृक्ष जीवनदायक हैं । ये वर्षा लाने में सहायक होते हैं । धरती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं । वृक्षों की कृपा से ही भूमि का कटाव रुकता है । सूखा कम पड़ता है तथा रेगिस्तान का .फैलाव रुकता है । वन एवं वृक्ष ध्वनि प्रदूषण भी रोकते हैं । यदि शहरों में उचित अनुपात में वृक्ष लगा दिए जाएं तो प्रदूषण की भयंकर समस्या का समाधान हो सकता है । वनों में लगे वृक्ष ही नदियों, झरनों एवं अन्य प्राकृतिक जल स्त्रोतों के भंडार हैं ।
इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें लकड़ी, फूल-पत्ते, खाद्य-पदार्थ, गोंद तथा अन्य सामान मिलता है । जैसे-जैसे उद्योगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे–वैसे वृक्षों की संख्या घटती जा रही है । वाहन बढ़ते जा रहे हैं । वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ वृक्षों को आवश्यकता भी बढ़ती जाएगी । इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना पड़ेगा । अपने घर, मुहल्ले, ग्राम में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने होंगे । पेड़-पौधे तो हुमारा -जीवन हैं । हम पेड़-पौधों से हैं, पेड़- पौधे हमसे हैं । पेड़-पौधों के साथ मानव का बहुत पुराना संबंध है ।
यदि ध्यान से देखा जाए तो वृक्षों के अभाव में जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती । पेड़-पौधे जीवन की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं तथा उसका पालन-पोषण भी करते हैं । पेड़ पौधे केवल सोंदर्य एवं सुरक्षा के साधन ही नहीं हैं अपितु हमारे जीवनदाता भी हैं । वृक्षों की उपयोगिता को हमारे ऋषियों-मुनियों -ने ‘1।: माना । हमारी संस्कृति में वृक्षारोपण एक पवित्र कार्य समझा जाता था ।
वृक्ष प्रदूषण
पेड़ हमें जीवन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देते हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन उत्पादन, CO₂ उपभोग और वर्षा के स्रोत हैं। वे प्रकृति से पृथ्वी पर मानवता के लिए सबसे कीमती उपहार हैं, जिसके लिए हमें आभारी होना चाहिए, मानव जाति कल्याण के लिए सम्मान और संरक्षण देना चाहिए।
हमें अपने जीवन में पेड़ों के महत्व को समझना चाहिए और जीवन को बचाने, पृथ्वी पर पर्यावरण को बचाने और पृथ्वी को हरी पृथ्वी बनाने के लिए पेड़ों को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। पेड़ सोने के समान मूल्यवान होते हैं, इसलिए उन्हें धरती पर "ग्रीन गोल्ड" कहा जाता है। वे हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन का वास्तविक स्रोत हैं क्योंकि वे हमें ऑक्सीजन, ठंडी हवा, फल, मसाले, सब्जियां, दवाइयां, पानी, लकड़ी, फर्नीचर, छाया, ईंधन जलाने के लिए, मकान, पशुओं को चारा और अन्य उपयोगी चीजें देते हैं। । वे सभी CO₂ का सेवन करते हैं, विषाक्त गैसों से हवा को ताज़ा करते हैं और हमें वायु प्रदूषण से बचाते हैं।