Trees are the kindest things i know by harry behn meaning in hindi
Answers
“Trees are the kindest things I know” by ‘Harry Behn’ Meaning in Hindi
‘Harry Behn’ द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी कविता का “Trees are the kindest things I know” का हिंदी भावार्थ
Trees are the kindest things I know,
They do no harm, they simply grow
And spread a shade for sleepy cows,
And gather birds among their bows.
They give us fruit in leaves above,
And wood to make our houses of,
And leaves to burn on Halloween
And in the Spring new buds of green.
They are first when day's begun
To tough the beams of morning sun,
They are the last to hold the light
When evening changes into night.
And when a moon floats on the sky
They hum a drowsy lullaby
Of sleepy children long ago...
Trees are the kindest things I know.
— Harry Behn
हिंदी भावार्थ — कवि कहता है कि वो जानता है कि पेड़ इस संसार में सबसे दयालु हैं। वे हमारा कोई नुकसान नही करते हैं बल्कि हमें बहुत कुछ देते हैं। वे गाय या अन्य जानवरों के लिये ठंडी छांव प्रदान करते हैं जहाँ ये निरीह जानवर सुकून पाते हैं। ये पेड़ अनेक तरह के पक्षियों को अपनी डाल पर आश्रय देते हैं।
वे बिना किसी स्वार्थ के हमें खट्टे-मीठे फल देते हैं। वे खुद कष्ट सहकर या खुद का वजूद मिटाकर हमारा घर बनाने के लिये हमें लकड़ियां देते हैं। हमें सूखीं पत्तियों और टहनियों के रूप में हमारी भट्टी में जलाने के लिये ईधन देते हैं। बसंत के मौसम में वे अपनी नई-नवेली पत्ते के साथ वातावरण को हरा-भरा कर देते हैं।
दिन की शुरूआत में सबसे पहले सूरज की किरणों को पेड़ ही आत्मसात करते हैं और जब दिन ढल जाता है, सूरज डूबने लगता है और अंधेरी रात का आगमन होने लगता है तो पेड़ ही प्रकाश को विदा करने के अंतिम साक्षी होते हैं।
जब रात में आसमान में चाँद चमकने लगता है तो रात के शांत वातावरण में अपने पत्तों की सरसराहट से वे एक मधुर लोरी का आभास देते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि माँ अपने बच्चे को लोरी गाकर सुला रही हो। कवि कहता है कि उसे पता है कि पेड़ कितने महत्वपूर्ण हैं।
Answer
The poem Trees are the kindest things I know के कवि हेरी बहन है।
HOPE IT HELPS.
PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST.