trees ka labh kya hai
plz answers me fast i wikl mark u as brainliest
Answers
Answer:
Trees are vital. As the biggest plants on the planet, they give us oxygen, store carbon, stabilise the soil and give life to the world's wildlife. They also provide us with the materials for tools and
Answer:
(1) पेड़ वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाते है.
(2) पेड़ हमारे वातावरण से दूषित एवं जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य गैसों को अवशोषित करके हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करते है.
(3) जहां पर अधिक मात्रा में पेड़ होते है वहां पर ध्वनि प्रदूषण भी बहुत कम मात्रा में होती है क्योंकि पेड़ों की सघनता आवाज को फैलने नहीं देती है.
(4) जहां पर भी पेड़ अधिक मात्रा में होती है भूमि का कटाव नहीं होता और इन की सहायता से भूमि की अम्लता में भी कमी आती है.
(5) पेड़ों की सुखी पत्तियों से हमें जैविक खाद मिलती है जो की भूमि को उपजाऊ बनाती है. इसके कारण फसल अच्छी होती है.
(6) पेड़ हमें गर्मियों में ठंडी छांव प्रदान करते है.
(7) पेड़ों के कारण ही हमारी पृथ्वी के वातावरण में समय समय पर बदलाव आता रहता है जिसके कारण पृथ्वी का संतुलन बना रहता है.
(8) पेड़ों से हमें फूल, फल, रबर, लाख, रेशम, कागज, दियासलाई, लकड़ी, जड़ी-बूटियां और अन्य खनिज पदार्थ प्राप्त होते है.
(9) पेड़ अत्यधिक तेज जल प्रवाह को रोककर बाढ़ को आने से रोकते है.
(10) वृक्षों के कारण ही हमारी वन्य जीव संपदा आज सुरक्षित है.
HOPE IT HELPS✌