Hindi, asked by Sachinverma1921, 10 months ago

trees our friend nibandh in hindi 200 - 300 word ​

Answers

Answered by durgeshmall412
0

Answer:

Trees are our best friend essay: It is correctly said that “when you plant a tree, you plant a life”. Trees are one of the greatest blessings for humans from mother earth. The most important thing one must remember is that trees do not need us, rather we need them. Apart from the countless benefits they have, trees our certainly our best friends. They are the friends who always give us everything without expecting a single thing in return. Trees have inherited this earth longer than humans; however, humans tend to forget this fact. They fail to recognize their significance and continue to exploit them endlessly for short-term benefits.

Answered by ishu485
3
मनुष्य के जीवन में पेड़ों का विशेष महत्व है पेड़ हमारे अच्छे मित्र हैं। इनसे हमें फ़ल , सब्जियां , लकड़ी आदि प्राप्त होती है। लकड़ी से फर्नीचर , कागज , गोंद और माचिस आदि बहुत सारी वस्तुएं तैयार की जाती हैं।

इसके इलावा पेड़ों से बहुत सारियां औषधियां तैयार की जाती हैं जो हमारे शरीर से सबंधित कई प्रकार के रोगों का उपचार करने में मदद करती हैं। पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को सुंदर बनाते हैं। पेड़ पर पक्षी अपने घोंसले बनाकर रहते हैं और तपती धूप में ये मनुष्य को छाया प्रदान कर उसे गर्मी से बचाने में मदद करते हैं। पेड़ों के न होने से मानव का जीवन संकट में आ जायेगा , मनुष्य कुछ सुख सुविधायों के लालच में आकर पेड़ों का शत्रु बन बैठा है वह निरंतर पेड़ों को काटता जा रहा है जिस कारण हमारे पर्यावरण पर दुष्ट प्रभाव पड़ रहा है पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है , पहाड़ों की बर्फ लगातार पिघल रही है जिससे बाढ़ का खतरा बना रहता है। सरकार ने भी पेड़ों को बचाने के लिए बहुत सारे कदम उठाये हैं इसके लिए कई नियम और कानून लागु किये हैं, हर वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक किया जाता है।
Please mark as brainliest
Similar questions