Hindi, asked by hadidquraishi, 10 months ago

trees plantation letter writing in hindi​

Answers

Answered by bhagirath0
2

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक 08-07-20XX

सेवा में

निदेशक महोदय

वन विभाग

मयूर विहार, दिल्ली

विषय – रिक्त स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव

महोदय,

मैं मयूर विहार, दिल्ली क्षेत्र का निवासी हूँ। यहाँ के निवासियों की ओर से मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि हमारे इलाके में ऐसे अनेक स्थान हैं जिन्हें खाली समझकर लोग कूड़ा-कचरा फेंक देते हैं। मवेशी घूमते रहते हैं। असामाजिक एवं गैर-कानूनी कार्य वहाँ होते हैं। पास ही बच्चे खेलते हैं तथा लोग घूमते-फिरते हैं। परंतु इन रिक्त स्थानों पर फेंके गए कूड़े से इतनी बदबू आती है कि वहाँ बैठना मुश्किल हो जाता है। असामाजिक तत्वों के भय से अब बच्चे भी वहाँ नहीं खेल पाते हैं।

अतः मेरा यह सुझाव है कि यदि हम और आप मिलकर इन रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण कर दें तो ये स्थान भी भर जाएँगे और वातावरण भी प्रदूषित नहीं हो पाएगा, सभी स्वच्छ हवा में साँस ले पाएँगे और असामाजिक तत्वों को भी बढ़ावा नहीं मिल पाएगा। कृपया आप मेरे इस सुझाव को निवेदन समझ शीघ्र ही कोई कदम उठाएँ।

सधन्यवाद

निवेदक

क, ख, ग

Similar questions